आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल मे दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे उत्तराखंड के स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सोमवार को आसनसोल कालीपहाड़ी स्थित घाघर बूढ़ी मंदिर माँ भगवती की पूजा करने पहुँचे, जहाँ भाजपा कर्मियों ने उनकी जोरदार स्वागत की, डॉ. धन सिंह रावत मंदिर मे विधिवत पूजा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की जिस बातचीत मे उन्होंने बिहार मे एनडीए को मिली भारी बहुमत से जीत के बारे मे खुलकर बताया और उन्होंने कहा एनडीए की बिहार जीत के पीछे एक ही कारन है, वह कारन पीएम मोदी के शासन काल मे पुरे देश मे हो रहा अच्छा काम है, यही कारन है की बिहार की जनता ने एनडीए को अपना समर्थन दिया, क्योंकि बिहार की विकास एनडीए ही कर सक्ति है, जिसपर बिहार की जनता ने अपना मुहर भी लगाई है और भारी मतों से जिताया भी है, जिसके लिये वह बिहार की जनता को ढेर सारी सुभकामनाएँ भी दे रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने बंगाल मे होने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा की अभी चुनाव मे तो देर है, पर यहाँ की जनता के ऊपर भी कुछ असर पड़ा है, बंगाल की जनता भी यह चाह रही है की बंगाल मे भाजपा की सरकार बननी चाहिए, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को आसनसोल के तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा बधाई दिए जाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा की सभी लोग बधाई दे रहे हैं, सभी लोग नितीश जी की तारीफ कर रहे हैं, उनके तरह मुख्यमंत्री होने की बात कह रहे हैं, शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा है, वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के घर वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा की घर वापसी का वह खुद तय करेंगे पर यह संकेत बहोत अच्छे हैं, इसके अलावा उन्होंने दिल्ली ब्लास्टमामले को लेकर कहा की गृह मंत्री ने यह साफ कह दिया है की इस मामले से जुड़ा कोई भी अपराधी किसी भी क़ीमत पर बक्शा नही जाएगा, इसके अलावा उन्होंने यह कहा की देश सुरक्षित हांथों मे, घटना के बाद ही घायलों से मिलने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलने पहुँचे, उनका हाल चाल जाना दोषियों पर कार्रवाई शुरू हुई, उन्होंने यह भी कहा जबसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तबसे चाहे कश्मीर हो या फिर कोई और राज्य कहीं भी हमले की खबर सामने नही आई, अगर आई भी और किसी ने दुस्साहस किया भी तो उनको मुहतोड़ जवाब मिला साथ मे उनकी गिरफ़्तारियां भी शुरू हुई, उनपर कार्रवाई भी शुरू हुई, उन्होंने यह साफ कह दिया है की दोषी किसी भी क़ीमत पर बक्शे नही जायेंगे.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

