पीएम मोदी अब से कुछ देर में करेंगे BSNL के 97,500 स्वदेशी 4G टावरों का उद्घाटन….

पीएम मोदी अब से कुछ देर में करेंगे BSNL के 97,500 स्वदेशी 4G टावरों का उद्घाटन….

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ ही देर में 97,500 से अधिक 4G टावरों का उद्घाटन करेंगे, जो पूरी तरह बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीक से बने हैं. इसके साथ भारत डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जो अपने दूरसंचार उपकरण खुद तैयार करते हैं.

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विकास कार्यों की शुरुआत करने के लिए ओडिशा के झारसुगुड़ा की यात्रा पर रहूंगा… पूरे भारत में 97,500 से अधिक दूरसंचार टावरों का उद्घाटन किया जाएगा, जोकि एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. इन्हें स्थानीय तकनीकों का उपयोग करके बनाया गया है और ये दूरदराज के इलाकों, सीमावर्ती इलाकों और माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे.”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक बयान में कहा था कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बेहद अहम पहलों का उद्घाटन करेंगे.

पहली पहल बीएसएनएल के नई तकनीक वाले 4G स्टैक की है, जिसे देशभर में लगभग 98,000 साइटों पर लागू किया जाएगा. मंत्री ने बताया कि इससे भारत का कोई भी हिस्सा अछूता नहीं रहेगा. बीएसएनएल के वर्तमान 4G टावर और BTS पहले से ही देशभर में 2.2 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

सिंधिया ने बताया कि यह नया 4G स्टैक पूर्णत: सॉफ्टवेयर-संचालित और क्लाउड-आधारित नेटवर्क है. यह भविष्य के लिए तैयार है और सबसे अहम बात यह है कि इसे आसान तरीके से 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा. मंत्री ने कहा, “4G अब पीछे छूट गया है. हम इसे और बेहतर बना रहे हैं और धीरे-धीरे इसे 5G में बदलने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

दूसरी पहल के तहत, इस नए 4G स्टैक के साथ डिजिटल भारत निधि के माध्यम से 100% 4G नेटवर्क का भी उद्घाटन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत लगभग 29,000 से 30,000 गांवों को 4G नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है.

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मोदी सुबह 11:25 बजे सभास्थल पर पहुंचेंगे और दोपहर लगभग 12:45 बजे ओडिशा से प्रस्थान करेंगे.

इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के सूरत जिले के उधाना को ब्रह्मपुर से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. वह संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मोदी 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुडा रेल लाइन और 1,400 करोड़ रुपये की लागत से बने 82 किलोमीटर लंबे मनाबर-कोरापुट-गोरपुर खंड के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे.

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *