धनबाद(NIRSA): एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने मंगलवार की दोपहर अनुमंडल कार्यालय मैथन में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा की निरसा के पिठाकियारी रवविदास का रहने वाला उदय यादव आज सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बिच वही के मिहिर रविदास के घर पहुंचकर पिताजी के नाम पर अनाज और पैसा की मांग करने लगा। नहीं देने पर कट्टा दिखाते हुए गोली मार देने की बात कही..
मिहिर घबराकर घर क अंदर गया और इसकी सुचना निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार को दी। उन्होंने देर ना करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। उदय यादव उन्हें देख पिस्टल फेंक भागने लगा। पुलिस उसे खदेड कर पकड़ लिया। उसके पास से देशी पिस्टल बरामद कर मिहिर रविदास की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। इस अभियान में थाना प्रभारी मंजीत सिंह के अलावा, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार कंठ एवं पुलिस बल थे।
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…