पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही जयराम महतो की पार्टी में बगावत के सुर तेज…

पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही जयराम महतो की पार्टी में बगावत के सुर तेज…

धनबाद(DHANBAD): झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के द्वारा प्रत्याशियों की आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने मीडिया के समक्ष प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट जारी होते ही प्रत्याशी का विरोध भी शुरू हो गया है.

दूसरी लिस्ट में धनबाद विधानसभा सीट समेत 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. धनबाद सर्किट हाउस में जयराम महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर लिस्ट जारी है. लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी में विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. यह विरोध है पार्टी के सिंदरी विधानसभा सीट के घोषित प्रत्याशी को लेकर है.

धनबाद सर्किट हाउस में सूची जारी करने के बाद जयराम महतो वहां से चले गए. जयराम महतो के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाने के बाद सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर विरोध होना शुरू हो गया. झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव शंकर महतो ने पार्टी द्वारा उषा देवी को सिंदरी से टिकट देने का विरोध जताया है. शंकर महतो ने कहा जिसने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य किया, उसे ही पार्टी चुनाव लड़ा रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे सिंदरी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे.

एक नजर जेएलकेएम की दूसरी लिस्ट में घोषित प्रत्याशियों के नाम पर

रांची के मांडर से गुरा भगत


धनबाद के टुंडी से मोतीलाल महतो


गिरिडीह धनवार सीट से राजदेव रतन


कोडरमा से मनोज कुमार यादव


हजारीबाग के बरही से कृष्णा यादव


हजारीबाग बरकट्ठा से कृष्णा मंडल


हजारीबाग सीट से उदय मेहता


पलामू के डाल्टनगंज से अनिकेत मेहता


गोड्डा से परिमल ठाकुर


गिरिडीह के गांडेय से अकील अख्तर


धनबाद सीट से सपन कुमार मोदक


सरायकेला के खरसांवा से पांडू राम


धनबाद के सिंदरी से उषा देवी


बोकारो सीट से सरोज कुमार

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *