उदित नारायण, जिन्होंने ‘पापा कहते हैं’ गाने से जबरदस्त लोकप्रियता पाई, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
मुंबई(MUMBAI): बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण ने अपनी सुरीली आवाज से दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया है. उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं और अब भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 150 करोड़ रुपये है, और उनकी कमाई हर महीने 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. आइए जानते हैं उनके करियर, कमाई और संपत्ति के बारे में विस्तार से.
बिहार से बॉलीवुड तक का सफर
उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के बैसी नामक छोटे से शहर में हुआ था. उनके पिता हरे कृष्ण झा और माता भुवनेश्वरी देवी थीं. संगीत की दुनिया में उनकी यात्रा 1980 के दशक में शुरू हुई और जल्द ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली.
उदित नारायण की कुल संपत्ति
उदित नारायण की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपये) है. वे न केवल गायक बल्कि सॉन्ग राइटर, एक्टर और स्टेज परफॉर्मर भी हैं. उन्होंने कठिन समय में भी अपनी मेहनत जारी रखी और सफलता की ऊंचाइयों को छुआ.
हर महीने करोड़ों की कमाई
उदित नारायण न सिर्फ फिल्मों में गाते हैं बल्कि टीवी रियलिटी शोज में जज के तौर पर भी नजर आते हैं. उनकी मासिक कमाई 1 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि सालाना 15 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.
मुंबई से बिहार तक आलीशान घर
उदित नारायण के पास मुंबई और बिहार में शानदार घर हैं. हालांकि, उनका कार कलेक्शन ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन उनके पास मर्सिडीज-बेंज S-क्लास जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है.
‘पापा कहते हैं’ से मिली जबरदस्त सफलता
हालांकि उन्होंने कई गाने गाए, लेकिन असली पहचान उन्हें 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक के गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ से मिली. इस गाने की लोकप्रियता के कारण उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
कई भाषाओं में गाए गाने
उदित नारायण मुख्य रूप से हिंदी गानों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन उन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, भोजपुरी, नेपाली और बंगाली जैसी भाषाओं में भी गाने गाए हैं. उनकी आवाज का जादू हर पीढ़ी को पसंद आता है.
सम्मान और पुरस्कार
उदित नारायण को चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उनकी उपलब्धियां आज भी उन्हें भारत के सबसे सफल गायकों में शामिल करती हैं.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट