पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत, दुख की घड़ी में भाजपा नेत्री बबीता झा ने परिजनों से की मुलाक़ात…

पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत, दुख की घड़ी में भाजपा नेत्री बबीता झा ने परिजनों से की मुलाक़ात…

जामताड़ा(JAMTARA): नारायणपुर थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसे शायद ही कोई विश्वास कर सकता है. दरअसल,10 वर्षीय बालक राजकुमार मंडल की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस घटना से आस -पास के इलाके में मातम पसर गया, वही मृतक के गांव में गहरा शोक छा गया.बताया जा रहा है कि बालक राजकुमार खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंच गया था, जहां पैर फिसलने के चलते सीधे पानी में जा गिरा और डूब गया. उसके घर वाले जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसकी जान जा चुकी थी. इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा गुरुवार को काशीटांड़ गांव पहुंचीं और शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. बबीता झा ने प्रशासन से मांग किया कि गांव में खुले गड्ढों को अविलंब भरवाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों, क्योंकि एक बच्चे की अकाल मौत हुई है, जिसने अभी जिंदगी का फलसफा समझना ही शुरू किया था.उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए, क्योंकि इस घटना से एक परिवार का चिराग बुझ गया. उनका कहना था कि गांवों में विकास कार्यों के नाम पर खुदे गड्ढे अक्सर समय रहते नहीं भरे जाते, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की भी मांग की. इस अवसर पर कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता गीता देवी आदि लोग मौजूद थे.

NEWSANP के लिए शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *