पाकुड़(PAKUD): जिले के तीन विधानसभा सीटों पाकुड़ महेशपुर लिट्टीपाड़ा में मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा में कुल मतदाता 8 लाख 46 हजार 584 है ।..
लिट्टीपाड़ा एसटी सीट के 2 लाख 17 हजार 388, महेशपुर एसटी सीट के 2 लाख 39 हजार 466 और पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र जेनरल के 3 लाख 88 हजार 245 मतदाता अपने क्षेत्रके भाग्य विधाता का चयन इवीएम में बटन दबाकर करेंगे। पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा में कुल 1014 बूथ बनाए गए है लिट्टीपाड़ा 272 महेशपुर 308 पाकुड़ 434 । सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है..
NEWSANP के लिए पाकुड़ से अमरदेव की रिपोर्ट

