पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों सहित जगह-जगह स्थापित प्रतिमाओं की विद्यार्थियों ने पूजा की. चहुुंओर मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती की पूजा की गई. विद्यार्थियों ने पूजा कर मां सरस्वती से सुबुद्धि और समृद्धि की कामना की. बताते चले हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. बताते चले माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 02 फरवरी रविवार सुबह 11 बजकर 53 मिनट के बाद से हो रही है और समापन अगले दिन यानी 03 फरवरी सोमवार सुबह 09 बजकर 36 मिनट में होने वाला है.
इस अनुसार सरस्वती पूजा दो दिन मनाई जा रही है . कई जगहों पर जहा रविवार को सरस्वती पूजा की गई वही विभिन्न सरकारी स्कुलो में सोमबार को पूजा आयोजित की गई . बताते चले पाकुड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. क्षेत्र में एक से बढ़कर एक पंडाल गली और चौक-चौराहों पर बनाए गए हैं. पूजा को लेकर बच्चों एवं युवाओं में खासा उत्साह रहा. इस दौरान सुबह माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई.
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट