पाकुड़ को मिला सड़क, पुल, और बाईपास सड़क बनाने की सौगात…

पाकुड़ को मिला सड़क, पुल, और बाईपास सड़क बनाने की सौगात…

पाकुड़ (PAKUD): सदर प्रखंड के विभिन्न अलग अलग गांवों में लगभग 250 करोड़ की लागत से बनने वाली दर्जनों सड़क, पुल, पुलिया और बाईपास सड़क का शिलान्यास किया गया.. स्थानीय विधायक सह राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री की पहल पर स्वीकृत करोड़ो रुपए की दर्जन भर महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास हुआ..

पथ निर्माण विभाग ,ग्रामीण कार्य विभाग और विशेष प्रमंडल विभाग की योजनाओं का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि सह बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष मंशारूल हक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार सरकार ने संयुक्त रूप से किया…जिसमे पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत शहरकोल से प्यादापुर बाइपास सड़क, कोयला मोड़ से भाया पाइकपाड़ा सड़क चौड़ीकरण एवं मरम्मती कार्य है…साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोयला मोड़ से हिरालाल मड़ैया के घर तक सड़क निर्माण,पॉलिटेक्निक पीडब्लुडी से बरहाबाद सड़क,हमरूल नदी उच्चस्तरीय पुल से पिरलीपुर सड़क निर्माण,नसीपुर नया ईदगाह से पत्थरघट्टा मिस्त्री टोला सड़क निर्माण, उदयनारायणपुर लड्डुपाड़ा भाया विक्रमपुर मोड़ तक सड़क निर्माण निर्माण, झीकरहट्टी मुख्य सड़क से लखनपुर तक बनने वाले सड़क सहित कई सड़को व पुल का शिलान्यास किया गया…

सड़क शिलान्यास के मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि ने संवेदको को गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया…यहां उल्लेखनीय है कि जिन सड़को के निर्माण की स्वीकृति स्थानीय विधायक सह राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री की पहल पर दी गयी है इसके बनने से न केवल आवागमन दुरूस्त होगा बल्कि ग्रामीण इलाको की आर्थिक व्यवस्था भी मजबुत होगी…

NEWSANP के लिए पाकुड़ से अमरदेव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *