पाकुड़िया में लूट के इरादे से अनाज के आढत पर पहुचे नकाबपोश अपराधी ने अजय भगत को मारी गाली..गंभीर…

पाकुड़िया में लूट के इरादे से अनाज के आढत पर पहुचे नकाबपोश अपराधी ने अजय भगत को मारी गाली..गंभीर…

पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ जिले के पाकुड़िया बाज़ार सिदो कान्हु चौक से 200 मीटर दूरी पर स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार शाम लूटपाट के इरादे से आए तीन नकाबपोश गुंडों ने धान चावल के आढ़त में कुर्सी पर बैठे मालिक अजय कुमार भगत उम्र 48 वर्ष को लूट में असफल होने पर गोली मारकर फरार हो गया ..

घटना की खबर मिलते ही सड़क से गुजरनेवाले लोग वहां पहुंचे और गोली लगने से घायल अजय भगत को पाकुड़िया अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा हेतु पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया । इस बाबत चिकित्सक डॉ भरत भूषण ने बताया कि घायल के मुंह के अंदर गोली फंसी हुई है जिसको अविलंब निकालना जरूरी है जिस कारण उन्हें प्राथमिक चिकित्सोपरांत उच्च चिकित्सा हेतु बंगाल रेफर किया गया है ..

इधर घटना की खबर मिलते ही महेशपुर एसडीपीओ बिजय कुमार पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कु सिंह, महेशपुर थानेदार सन्नी सुप्रभात दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए एवं वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की । थाना प्रभारी ने बताया कि सभी रास्तों को नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है साथ ही आस पास के थानों को भी सूचित कर अलर्ट कर दिया गया है । इधर घटना की खबर से प्रखंड के व्यवसायियों में दहशत का वातावरण देखा जा रहा है..

NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *