पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के पुराना सीतारामपुर कमलिया फुटबॉल मैदान मे फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब मे इन दिनों मुर्गा भात का पार्टी जमकर चल रहा है, जिस पार्टी मे तृणमूल के नेता और कर्मी सहित इलाके के जमीन माफियाओं व उनके कुछ गुर्गो को देखा जा रहा है, जो लोग खुली मैदान मे कुर्सी और टेबल पर बैठा भात मुर्गा का दावत उड़ा रहे हैं, बताया जा रहा है की इलाके मे इस तरह की पार्टी आए दिन हो रही है और और पार्टी मे शामिल लोग कुछ इस कदर ही दावत पर दावत उड़ाते देखे जाते हैं, बताया जा रहा है की इलाके के जमीन माफिया अलीनगर मौजा बड़ा धेमवा सीतारामपुर मे स्थित पश्चिम बंगाल सरकार की करीब तीन से चार बीघा जमीन अवैध रूप से कौड़ियों के भाव मे बेच रहे हैं, किसी से तीस हजार तो किसी से चालीस हजार तो किसी से पचास हजार रुपए लेकर सरकारी जमीन बेच रहे हैं, यह कहकर की वह उक्त जमीन का कागजात भी उनको मुहैया करवा देंगे और उनके द्वारा खरीदी गई जमीन भी उनके नाम करवा दी जाएगी उसके लिये थोड़ा समय लगेगा, वह समय कब आएगा यह कहना मुश्किल है पर जमीन माफिया भोले भाले लोगों को अपनी जाल मे फंसाकार इलाके मे स्थित सरकारी जमीन अवैध रूप से बेचने से बाज नही आ रहे हैं.
NEWSANP के लिए पश्चिमी बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

