सिंदरी(SINDRI):सिंदरी 27 अप्रैल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों के प्रति सिंदरी के रोहड़ाबांध अम्बेडकर चौक पर कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा की गई।
नरसंहार की कड़ी निंदा करते हुए, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में घटित घटना काफी निंदनीय है। सीपीआइ (एम), इस हमले मेें अपने प्राण गंवाने वाले निर्दोष लोगों के परिवारों को हार्दिक संवेदनाएं देती है। हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सीपीआइ (एम) उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।
सीपीएम के वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि यह जघन्य अपराध करने वालों को पकड़ा जाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए।
जिला कमिटी सदस्य संतोष कुमार महतो ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल, केंद्र सरकार के आधीन हैं। केंद्र सरकार को इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार ताकतों को सजा दिलाने में कोई भी कदम उठानी चाहिए। यह अपराध करने वाले देश के और उससे बढक़र कश्मीर की जनता के दुश्मन हैं। केंद्र सरकार पर यह जिम्मेदारी आती है कि हमले के सभी पहलुओं की जांच कराए, जिसमें भीड़भरे पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा की कमी का पहलू भी शामिल है।
सीपीआइ (एम), त्रासदी की इस घड़ी में, अतिवादी तत्ववादी ताकतों के खिलाफ, भारत की जनता के साथ एकजुट होकर खड़ी है।
श्रद्धांजलि सभा में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, काली सेन गुप्ता , संतोष कुमार महतो, सूर्य कुमार सिंह, रानी मिश्रा, राज नारायण तिवारी, सुबल चंद्र दास, मिठू दास, सबिता देवी,मुकेश कुमार,आनंद मंडल, समीरन विद, शिबू राय, निताई रवानी, प्रफुल्ल कुमार स्वैन, सोनाली, चंपा देवी, मून कुमारी, दीपक बनर्जी आदि मौजूद थे।
NEWSANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट

