पहलगाम आतंकी हमला मामले पर झारखंड के मंत्री ने हिमाचल सीएम से मांगा इस्तीफा, ऐसा क्यों…

पहलगाम आतंकी हमला मामले पर झारखंड के मंत्री ने हिमाचल सीएम से मांगा इस्तीफा, ऐसा क्यों…

लोहरदगा(JHARKHAND): आज पूरी दुनिया में पहलगाम के नाम की चर्चा है. सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट से लेकर टीवी के हर मिनट में और अखबार का कोना-कोना इस नाम को बार-बार दोहरा रहा है. जम्मू-कश्मीर का पहलगाम जहां पर आतंकियों ने मासूम सैलानियों को गोलियों से छलनी कर दिया. देश से लेकर विदेश के नेता भी इस हमले की निंदा कर रहे हैं और दुख जता रहे हैं.

लेकिन झारखंड के एक मंत्री ऐसे भी हैं जिन्हें ये भी नहीं पता है कि आखिर पहलगाम है कहां और वहां पर शासन किसका है. लेकिन माइक सामने आई प्रतिक्रिया देनी है, इस प्रतिक्रिया के चक्कर में तो मंत्री जी ने पूरा भूगोल ही बदल दिया. पहलगाम को हिमाचल प्रदेश में अवस्थित बता दिया. इतना ही नहीं हिमाचल से सीएम सुखविंदर सिंह सुखू से उन्होंने इस्तीफे की मांग ये कहकर कर दी वो अपने लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे हैं.

लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर लोग सोच में पड़ गए हैं. उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग दिया है. नेतरहाट जाने के क्रम में लोहरदगा के जिला परिसदन में कुछ समय के लिए रुके सुदिव्य कुमार सोनू ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने जो कुछ भी कहा वह हैरान करने वाला है. यह बयान चर्चा का भी विषय बना हुआ है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री जिम्मेदार, वह दें इस्तीफा- मंत्री

लोहरदगा में मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री ने कुछ ऐसा कहा कि वह चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहरा दिया. उनसे इस्तीफा की मांग कर दी है. झारखंड सरकार के मंत्री और गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने बयान से हैरान कर दिया. लोगों के बीच उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है.

मंत्री ने पहलगाम की घटना को लेकर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस प्रकार की घटना को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस घटना के लिए सुखविंदर सिंह सूक्खु जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पाए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सुदिव्य कुमार सोनू अपने निजी कार्यक्रम के तहत नेतरहाट जा रहे थे. इस दौरान वह कुछ समय के लिए जिला परिषदन में रुके थे. मंत्री ने पहले से मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से औपचारिक मुलाकात भी की.

NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *