पश्चिम बंगाल 2026 चुनाव से पहले तृणमूल ने किया सांगठनिक फेरबदल नए जिला अध्यक्षों और अध्यक्षों की सूची जारी की है…

पश्चिम बंगाल 2026 चुनाव से पहले तृणमूल ने किया सांगठनिक फेरबदल नए जिला अध्यक्षों और अध्यक्षों की सूची जारी की है…

कोलकाता(KOLKATA): पश्चिम बंगाल 2026 चुनाव से पहले तृणमूल सुप्रीमो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सांगठनिक फेरबदल किया है, पार्टी मे हुई इस फेरबदल मे पश्चिम बंगाल के नए जिला अध्यक्षों और अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। यह घोषणा पार्टी की तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में पर की गई है। सूची में अलीपुरद्वार में गंगा प्रसाद शर्मा (जिला अध्यक्ष) और प्रकाश चिक बराइक (जिला अध्यक्ष); कूच बिहार में गिरिंद्र नाथ बर्मन (जिला अध्यक्ष) और अविजीत डे भौमिक (जिला अध्यक्ष); जलपाईगुड़ी में खगेश्वर रॉय (जिला अध्यक्ष) और महुआ गोप (जिला अध्यक्ष); दार्जिलिंग हिल्स में एल.बी. राय (जिला अध्यक्ष) और शांता छेत्री (जिला अध्यक्ष); दार्जिलिंग प्लेन्स में संजय तिवारी (जिला अध्यक्ष); उत्तर दिनाजपुर में हमीदुर रहमान (जिला अध्यक्ष) और कनिया लाल अग्रवाल (जिला अध्यक्ष); दक्षिण दिनाजपुर में तोरफ हुसैन मंडल (जिला अध्यक्ष) और सुभाष भौयाल (जिला अध्यक्ष); मालदा में चैताली सरकार (जिला अध्यक्ष) और अब्दुर रहीम बोक्सी (जिला अध्यक्ष); मुर्शिदाबाद (बहरमपुर) में नियामत शेख (जिला अध्यक्ष) और अपूर्वा सरकार (डेविड) (जिला अध्यक्ष); मुर्शिदाबाद (जंगीपुर) में जाकिर हुसैन (जिला अध्यक्ष) और खलीलुर रहमान (जिला अध्यक्ष) शामिल हैं। वहीं पश्चिम बर्द्धमान का जिलाध्यक्ष फिर से नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती नियुक्ति किये गयेॉ. वहीं हरेराम सिंह को चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा, बांकुड़ा, बीरभूम, बिष्णुपुर, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, नदिया, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में भी नए जिला अध्यक्ष और अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। कुछ जिलों में अध्यक्षों की घोषणा बाद में की जाएगी। एआईटीसी ने पश्चिम बंगाल राज्य समिति के अतिरिक्त सदस्यों की भी घोषणा की, जिसमें समर मुखर्जी और उज्ज्वल चटर्जी (उपाध्यक्ष), अरूप चक्रवर्ती और आसिस हलदर (महासचिव), अलोक चक्रवर्ती, अलोक मुखर्जी, आसित बनर्जी, चित्तरंजन मैती, हंगस्वर महतो, कल्याणेन्दु घोष, लगन डी सिंह, रबिउल आलम चौधरी, सौमेन बेलथारिया और स्वपन नंदी (सचिव) शामिल हैं। पार्टी ने नए नियुक्त सदस्यों को बधाई दी और उनके प्रयासों के लिए निवर्तमान सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

NEWSANP के लिए कोलकाता से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *