पश्चिम बंगाल के बांकूड़ा मे मक्खीयों का आतंक…

पश्चिम बंगाल के बांकूड़ा मे मक्खीयों का आतंक…

सड़क जाम कर लोगों ने की मक्खीयों से छुटकारा दिलवाने की मांग…

पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल बांकूड़ा जिले के काशीवेदिया, पड़ाशोल, तेघरी, दलदली, जगन्नाथपुर, धोलगरिया सहित आस -पास के कई इलाके पिछले कुछ दिनों से मक्खीयों की आतंक से परेशान हैं, मक्खीयों ने इन इलाकों मे अपना कुछ इस कदर कहर बरपाया है की इलाके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लोग चैन से ना तो खड़े हो पा रहे हैं, ना बैठ पा रहे हैं, ना सो पा रहे हैं और ना ही खाना पीना या फिर अपना कुछ जरुरी कार्य कर पा रहे हैं, इलाकों मे इतनी भारी संख्या मे मक्खीयां भीनभीना रही हैं की लोग उनकी भीनभीना की आवाज सुन कुछ इस कदर परेशान हो गए हैं की अब वह अपने इलाके से कहीं और पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन मक्खीयों से छुटकारा पाने के लिये अपने परिवार के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन से इलाके मे भीनभीना रही मक्खीयों से छुटकारा दिलवाने की मांग कर रहे हैं, वहीं सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क खाली करवाने पहुँची पुलिस ने उनको यह आश्वासन दी है की वह बहोत जल्द ही इलाके के लोगों की मक्खीयों से छुटकारा दिलवाने की कोसिस करेंगे जिसके लिये वह इलाके मे चल रहे मुर्गी फ़ार्म मालिकों से बातचीत करेंगे, बातचीत कर वह मक्खीयों को मारने के लिये नियमित रूप से किटनाशक दवा का समय -समय पर छिड़काव सहित मुर्गी फार्मो की साफसफाई पर ध्यान देने की बात करेंगे, पुलिस के आश्वासन के बाद फिलहाल सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क तो खाली कर दिया पर इलाके मे मक्खीयों का कहर अबतक कम नही हुआ, कबतक कम होगा यह किसी को पता नही है, पर सड़क पर प्रदर्शनकर रहे लोगों का यह कहना जरूर है की दिन प्रतिदिन बांकूड़ा मे मुर्गी फ़ार्म बनती जा रही है, पर मुर्गी फ़ार्म खोलने वाले मुर्गी फार्म की साफ- सफाई पर ध्यान देना तो दूर की बात वह फार्म के आस- पास नियमित रूप से किटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नही करवाते, जिससे मुर्गी फार्म के आस-पास फैलने वाली गन्दगियों के कारन उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर लगाम लगाया जा सके, यही कारन है की अब मुर्गी फ़ार्म मालिकों की लापरवाही के कारन धीरे -धीरे बांकूड़ा के बाकी बचे भी कई अन्य इलाके मक्खीयों के आतंक की मार झेलने की राह तक रहे हैं.

NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *