(DHANBAD)24 घंटे से अधिक समय के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने डीबुडीह चेकपोस्ट पर लगे सील को आज तकरीबन 6बजकर 30 मिनट पर खोल दिया है। इसके बाद से झारखंड से बंगाल में मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश शुरू हो गया है
इधर वादा अनुसार झारखंड में भी माले नेता द्वारा लगाए गए जाम को खोल दिया गया है
जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। गुरुवार के शाम लगभग चार बजे से बंगाल सरकार के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल के बॉर्डर को सील कर दिया था। क्या होगी बारिश होने से डीवीसी ने मैथन और पंछी के फाटक को खोल दिया था जिसके कारण पश्चिम बंगाल के कहीं जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी राज सरकार दिया था और बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी थी। अब सुचारू रूप से दोनों और की रास्ते खोल दी गई है
NEWS ANP के लिए पश्चिम बंगाल और झारखण्ड सीमा से संतोष की रिपोर्ट…

