आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रकाशित किए गए माध्यमिक परीक्षा 2025 के परिणाम मे पश्चिम बर्धमान जिला टॉपर रहे रामकिशन मिशन हाई स्कुल आसनसोल के छात्र अभरो राय से मुलाक़ात करने पश्चिम बंगाल आईसीटी स्कुल कॉर्डिंनेटर वेलफेयर एसोसिएशन की टीम उनके घर पूर्व बर्दवान उनके आवास पहुँची, जहाँ टीम के तमाम सदस्यों ने अभरो राय के हाँथो मे फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, इस दौरान टीम के सदस्यों ने उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की, वहीं इस दौरान अभरो ने पश्चिम बंगाल आईसीटी स्कुल कॉर्डिंनेटर वेलफेयर एसोसिएशन की टीम को अपनी सफलता की पूरी कहानी सुनाई साथ ही उन्होंने सिक्षा के क्षेत्र मे कंप्यूटर की सिक्षा को काफी गुरुत्वपूर्ण बताया और यह कहा की आज के दौर और हमारे आने वाले दौर के लिये कंप्यूटर की सिक्षा बहोत जरुरी है, जो छात्रों के उज्वल भविष्य के लिये उनको मदद कर सक्ति है, हम बताते चलें की माध्यमिक के एक्जाम मे अभरो 700 मे 684 अंक लाकर अपने स्कुल मे पहला स्थान तो पाए ही थे साथ मे पुरे पश्चिम बर्धमान मे वह टॉप रहे थे, छात्र को सम्मानित करने पहुँचे टीम मे बिट्टू नंदी, सनातन अंकुरा, राजीव अधिकारी, संजय कुमार राणा, व सुधीर कुमार शामिल थे.
NEWSANP के लिए आसनसोल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…

