पलामू(JHARKHAND): एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गढ़वा से रोजगार सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।मनरेगा राशि भुगतान करने के एवज में मांग रहा था पांच हजार घूस।
गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक गुलजार अंसारी 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये। एसीबी की टीम उन्हे गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर पलामू चली गई है।दरअसल, वादी अखिलेश चौधरी ने एसीबी से शिकायत की थी। उसने अपने आवेदन में कहा था कि कोरवाडीह गांव में मनरेगा के तहत एक डोभा निमार्ण योजना उनके नाम से स्वीकृत हैं।योजना में किये गये कार्य का बकाया भुगतान और मास्टर रोल पर हस्ताक्षर के लिए जब वे रोजगार सेवक गुलजार अंसारी के पास गये तो उसने हस्ताक्षर के एवज में उससे पांच हजार रुपये रिश्वत मांग की।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया, तो घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने रोजगार सेवक को रंग हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट