पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल कांक्सा थाना अंतर्गत रनडीहा मोड़ के पास मौजूद एक आवासीय फ्लैट में पड़ोसी ने ही पड़ोसी के फ्लैट से कर दिया हाथ साफ. पुलिस जांच में चोरी के आरोप में हुआ पड़ोसी युवक गिरफ्तार .आरोपी के पास से मिला चोरी गया आभूषण . बुधवार को पुलिस ने आरोपी विवेक यादव को ही फरार कर उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घृत को रिमांड पर लेकर और पूछताछ चलाया जायेगा. इस चोरी की वारदात में और कौन कौन लोग शामिल है. उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गत 13 मई को फ्लैट में रहने वाले राजा जायसवाल अपनी पत्नी के साथ कोलकाता पत्नी को एग्जाम दिलाने के लिए गए हुए थे. इसी बीच खाली फ्लैट में चोरी की वारदात हो गई. जब कोलकाता से परिवार 18 मई को लौटा तो चोरी की वारदात सामने आई. घटना को लेकर 19 मई को कांकसा थाना में चोरी का मामला दायर किया गया. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उसी आवासीय फ्लैट में रहने वाले विवेक यादव को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया .आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद उक्त आवासीय फ्लैट में रहने वाले अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से सुनील सिंह की रिपोर्ट

