पटना(PATNA):पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में हुई छात्रा की मौत का मामला अब उस निर्णायक तफ्तीश पर पहुंचता दिख रहा है, जहां एक ही सवाल पूरे केस की दिशा तय करेगा। PO यानी प्लेस ऑफ ऑक्युरेंस। घटनास्थल की पहचान ही इस रहस्यमय मौत से जुड़ा हर पर्दा उठाएगा। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा से मीडिया को बयान देने में हड़बड़ी वाली चूक जरूर हुई है। लेकिन उनका लाइन ऑफ इंवेस्टीगेशन बिल्कुल सटीक दिशा में था। जांच अब तीन संभावित थ्योरी पर टिक कर आगे बढ़ रही है।
पहली थ्योरी : छात्रा जिस दिन जहानाबाद से पटना पहुंची, उस वक्त उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति क्या थी? क्या यात्रा के दौरान या उससे पहले कोई असामान्य घटना हुई?
दूसरी थ्योरी : पटना पहुंचने के बाद छात्रा किन इलाकों में गई? किन लोगों से मिली? और सबसे अहम सवाल, क्या उन स्थानों से लौटने के बाद वह सामान्य अवस्था में हॉस्टल पहुंची थी?
तीसरी थ्योरी : अगर छात्रा हॉस्टल लौटते समय पूरी तरह सामान्य थी, तो क्या अपराध या संदिग्ध घटना हॉस्टल परिसर के भीतर, किसी खास कमरे में घटित हुई?
इन्हीं तीन थ्योरी के इर्द-गिर्द पुलिस की तकनीकी और फॉरेंसिक जांच घूम रही है। सीडीआर, मोबाइल टावर लोकेशन, डिलीटेड डेटा और मूवमेंट पैटर्न को सूक्ष्मता से खंगाला जा रहा है, ताकि यह तय किया जा सके कि वास्तविक घटनास्थल कौन सा है। हालांकि डॉक्टरों की शुरुआती राय ने केस को आत्महत्या की दिशा में मोड़ दिया था, जिससे जांच एक समय पर डेड एंड की ओर जाती दिखी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि अंधेरे में सुई की तलाश लगभग पूरी हो चुकी है।
जांच फिलहाल तीन निर्णायक सवालों के जवाब तलाश रही है।
घटनास्थल की पहचान : अपराध या सेक्सुअल एसॉल्ट का PO
नींद की दवा का रहस्य : क्या छात्रा ने नींद की दवा स्वेच्छा से ली, जबकि यूरिन रिपोर्ट में उसके ट्रेसेज मिले हैं, या यह किसी साजिश का हिस्सा थी?
यौन हिंसा की टाइमिंग : गूगल सर्च हिस्ट्री में आत्महत्या से जुड़ी दवाइयों की जानकारी तलाशने से पहले क्या छात्रा यौन हिंसा का शिकार हो चुकी थी?
सूत्रों के अनुसार, इन्हीं तीन सवालों के जवाब इस केस की पूरी पटकथा लिखेंगे। पुलिस का दावा है कि जैसे ही घटनास्थल पर से अंतिम परदा उठेगा, इस मामले का खुलासा इतना चौंकाने वाला होगा कि कई आशंकाएं धराशायी हो जाएंगी। कुल मिलाकर अब पुलिस एक बड़े खुलासे की ओर बढ़ चुकी है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

