पटना में भाई-बहन की हत्या, शव को बेड पर जलाया…

पटना में भाई-बहन की हत्या, शव को बेड पर जलाया…

पटना(PATNA):पटना में गुरुवार को भाई-बहन की हत्या के बाद उनकी लाशों को बेड पर रखकर जला दिया गया। मृतकों की पहचान 14 साल की अंजलि कुमारी और 12 साल के अंशु के रूप में हुई है।

घटना के वक्त घर में सिर्फ भाई-बहन थे। दोनों थोड़ी देर पहले ही स्कूल से लौटे थे। बेड पर जली लाशें मिली हैं। घटना जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव की है।

बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया कि ‘दोपहर 12 से डेढ़ बजे के बीच यह घटना हुई है। किसी ने दोनों की हत्या की है। इसके बाद बेड पर शव जलाए गए हैं।’ बच्चों की मां AIIMS में सिक्योरिटी गार्ड है और पिता चुनाव आयोग में कर्मचारी हैं।

अंजली 10वीं की छात्रा थी और अगले साल मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी। अंश 6वीं का छात्र था और गौनपूरा मोड़ के पास स्पेक्ट्रम एकेडमी में पढ़ता था।

पेट्रोल छिड़ककर जलाई गई दोनों की बॉडी

स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों की मां शोभा देवी पटना एम्स में सुरक्षा गार्ड है। पिता अंजली गुप्ता पटना में निर्वाचन आयोग में कैजुअल कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। घटना के समय दोनों माता-पिता अपने-अपने काम पर गए हुए थे।

आसपास के लोगों ने ऐसी आशंका जताई है कि घर के पीछे से कुछ युवक घर में किसी गलत नीयत से घुस गए होंगे और फिर विरोध करने पर दोनों भाई-बहन की पहले गला दबाकर हत्या कर दी होगी। फिर पेट्रोल छिड़ककर लाश को जला दिया होगा।

ललन गुप्ता के घर के आसपास दारूबाजों का अड्डा रहता है। दारू का धंधा भी चलता है। स्मैकियर्स का भी जमावड़ा रहता है। मां- बाप उस वक्त घर में नहीं थे। दाेनाें बच्चे अकेले थे। इस घटना के पीछे में काेई एक नहीं बल्कि दाे-तीन स्थानीय बदमाश हाेंगे।

घर में दोनों काे अकेला देख घर के अंदर घुसे। मेन गेट अंदर से बंद था या खुला था, इसकी जानकारी उन्हीं दोनों बच्चों काे थी। दाे-तीन बदमाश गलत नीयत से घर में घुसे। अंजली या अंश या फिर दोनों ने उन लाेगाें काे पहचान लिया हाेगा।

घर में चोरी नहीं हुई

लोगों का कहना है कि घिनाैनी हरकत की या नहीं, यह ताे पाेस्टमॉर्टम और एफएसएल रिपाेर्ट के बाद पता चलेगा। पहचान हाेने की वजह से दाेनाें काे जलाकर मार डाला ताकि काेई सबूत ही नहीं रहे।

जिस कमरे में दाेनाें की लाश मिली, वहां अलमारी भी है। उसे टच तक नहीं किया। अगर चाेरी की नीयत हाेती ताे उसे ताेड़ देते। घर का सारा सामान सुरक्षित है। घटनास्थल या इससे दूर-दूर तक काेई सीसीटीवी भी नहीं है।

ललन गुप्ता मूल रूप नालंदा रहने वाले हैं। चार साल ही उन्होंने नगवां में घर बनाया था। उनके घर में दाे कमरे हैं। उनके घर के पीछे 10 मीटर दूरी पर एक घर है। तीनों तरफ खेत है।

बच्चे जलते तो चिल्लाने की आवाज आती

इस बारे में लोगों का यह मानना है कि अगर किसी को भी जिंदा जलाया जाएगा तो वह चीखने चिल्लाने या भगाने की कोशिश करेगा। लेकिन घर से ऐसी कोई आवाज नहीं आई। कुछ लोग यह भी बताते हैं कि दोनों की हत्या करने के बाद उनके शरीर पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया है।

परिवार के लोग के पहुंचने के बाद पता चला कि जिस कमरे में दोनों भाई-बहन को जलाया गया उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।

घर का मेन गेट अंदर से बंद पड़ा था। जब शोभा देवी अपने घर पहुंची तो कुछ जलने की स्मेल आ रही थी। शोभा देवी ने बगल में काम कर रहे हैं मजदूरों को पीछे से घर में घुसकर दरवाजा खोलने को कहा।

शोभा जब घर में पहुंची तो दोनों भाई-बहन का शव बेड पर पड़ा था। हालांकि परिवार के लोगों को ऐसा लगा कि दोनों अभी जिंदा है। आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाने लगे, लेकिन बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी।

पिता बोले- 2-3 लोगों ने घटना को दिया अंजाम

ललन गुप्ता ने बताया कि ‘मैं ड्यूटी पर था। पत्नी ने 2.30 बजे घटना की जानकारी दी, इसके बाद घर पहुंचे। घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। 2 या 3 लोगों ने मिलकर कुछ किया है।’

‘आग लगी होती तो बच्चा चिल्लाता-छटपटाता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों की हत्या कर जलाया गया है। पुलिस अपराधी को आज ही पकड़े। रूम अंदर से बंद था। मेन गेट खुला था।’

विधायक बोले- कमरे में पेट्रोल की बदबू आ रही थी

घटनास्थल पर पहुंचे फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि ‘जब वह शोभा देवी के घर पहुंचे तो घटनास्थल पर पेट्रोल की महक रही थी। लोगों ने ऐसी आशंका जताई है कि पहले दोनों को हत्या के बाद पेट्रोल से जला दिया गया होगा और उसके बाद फिर उनके कमरे को बंद करने के बाद अपराधी पीछे के रास्ते से निकल भागे होंगे।’

पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुरुवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया था।

NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *