पटना(PATNA):पटना जिले के सभी कोचिंग संस्थानों के निबंधन और नवीनीकरण के लिए जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक फरवरी को पोर्टल लॉन्च किया गया है। अब इसी पोर्टल से कोचिंग संस्थानों को ऑनलाइन निबंधन लेना है। जो संस्थान निबंधन या नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। यहां तक की कोचिंग बंद भी करा दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने इसके लिए कोचिंग एसोसिएशन ऑफ भारत के सचिव को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार, जिन भी कोचिंग संस्थानों ने निबंधन ले लिया है उन्हें भी ऑनलाइन पोर्टल पर निबंधन के लिए जल्द आवेदन करना होगा। डीईओ कार्यालय बिना निबंधन वाले कोचिंग संस्थानों को चिह्नित करेगा। ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करा दिया जाएगा। डीपीओ ने एसोसिएशन के सचिव को भी सभी कोचिंग संस्थानों को यह जानकारी देने को कहा है।
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट

