

बर्णपुर(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर न्यू टाउन आठ नंबर बस्ती इलाके मे शनिवार रात 9 बजकर 50 मिनट पर इलाके के ही रहने वाले दो युवक छोटू बाउरी और राजा बाउरी ने एक आवारा कुत्ते को लाठी और डंडे से पिट -पिटकर मौत के घाट उतार डाला, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पशु प्रेमी काकोली नाथ पहुंच गई और दोनो हत्यारे युवकों को रंगे हाँथ पकड़ लिया और दोनो का अपने मोबाइल कैमरे से विडिओ बनाने लगी, इसके अलावा उन्होंने दोनो युवकों से यह सवाल भी किया की कुत्ते ने उनका क्या बिगाड़ा था की उन्होंने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर जान ले ली, जिस सवालों का एक भी जवाब हत्यारे युवकों के पास नही था और वह अपना मुह छुपाते हुए भागने लगे, जिस विडिओ को काकोली नाथ ने आसनसोल लवर्स नाम के एक सोसल अकाउंट के जरिए पोस्ट किया है, जो पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, इस पोस्ट मे काकोली नाथ ने पूरी घटना की बेहद बारीकी से जानकारी दी है और आरोपियों के खिलाफ पशुओं के ऊपर काम करने वाले तमाम एनजीओ से यह अपील की है की वह इस मामले को गंभीरता से देखें की आवारा पशुओं के साथ हैवानियत भरी घटना को कोई दोबारा अंजाम ना दे सके, वहीं इस पोस्ट को देख आयुदार द वॉइस ऑफ एनिमल्स ने मामले मे हस्तक्षेप किया और हीरापुर थाने मे दोंनो आरोपी युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की इस दौरान मौके पर आयुदार संस्था की ओर से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा संकर नाग और लिपिका चक्रवर्ती, पार्थ गाँगुली, बिक्रम, अनिक मुख्य रूप से उपस्थित थे जिन्होंने घटना की खूब निंदा भी की.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

