नयी दिल्ली(NEW DELHI ): नेपाल में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं आई हैं, जिससे अब तक 51 लोगों की जान चली गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
नेपाल पुलिस द्वारा रविवार दोपहर तक जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान कोशी प्रदेश में हुआ है। खासकर इलाम जिले में हालात बेहद गंभीर हैं, जहां अकेले 37 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम के कारण दिक्कतें आ रही हैं।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

