धनबाद(DHANBAD): नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर बंगाली वेलफेयर सोसायटी, धनबाद की ओर से शुक्रवार को एक भव्य दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देशभक्ति, एकता और नेताजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर से हुआ, जहां ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति से हमें सदैव सीख लेनी चाहिए। उन्होंने आयोजन के लिए बंगाली वेलफेयर सोसायटी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करते हैं।
बाइक रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा और नेताजी के पोस्टर लिए “जय हिंद”, “नेताजी अमर रहें” जैसे देशभक्ति नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। रैली हीरापुर दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पार्क मार्केट, हीरापुर हटिया, ज्ञान मुखर्जी रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची। यहां नया बाजार स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद रैली सिटी सेंटर, पुनः रणधीर वर्मा चौक, स्टील गेट होते हुए कोयला नगर नेताजी चौक पहुंची, जहां नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वहां से रैली सरायढेला, जे.सी. मल्लिक रोड स्थित नेताजी प्रतिमा तक गई, जहां अंतिम माल्यार्पण के पश्चात रैली वापस हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
बंगाली वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों, उनके संघर्ष और बलिदान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका भी सराहनीय रही। पूरे शहर में यह बाइक रैली आकर्षण का केंद्र बनी रही और लोगों ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

