
धनबाद(DHANBAD): आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 129 वां वार्षिक जयंती के अवसर पर गोमो स्टेशन की परिसर में हर्षोल्लास के साथ धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के बेनर तले जयंती मनाया गया, जिसमे जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रजंन जी की ओर से एक निवेदन पूर्वक मांग रखी गई की नेताज़ि सुभाष चन्द्र बोस जी की बड़ी सी आदमकद प्रतिमा प्लेट फॉर्म के बाहर station परिसर में लगाई जाए तांकि गोमो station के साथ साथ धनबाद जिला गौरान्वित महसूस कर सकें।
नेताज़ि सुभाष चन्द्र बोस जी हिंदुस्तान की शान है, धरोहर के रूप मे उनके द्वारा देश हित मे की गई कुर्बानी और किये गए कामो को याद करते हुए आदमकद प्रतिमा को हर जयंती मे श्रध्या सुमन श्रध्दाजलि अर्पित कर सके।
इस मौके पर धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रजंन, महासचिव निरज शाहा, सचिव बच्चू दत्ता, कोषाध्यक्ष नसिम अजुमं, प्रदीप सिंह,डिप्टी चेयरमैन महेंद्र गोप, गौतम चक्रवर्ती, अभिभावक हाराधन दे, मन्वोवर रव्वानी, मोहम्मद जहिद, गोमो शाखा अध्यक्ष सुजीत कुमार, रामेश्वर जी आदी शामिल हुए ।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

