नीट छात्रा मौत मामला: SIT जांच पटना से जहानाबाद तक, रिपोर्ट DGP को सौंपी; खुलासे की उम्मीद जल्द…

नीट छात्रा मौत मामला: SIT जांच पटना से जहानाबाद तक, रिपोर्ट DGP को सौंपी; खुलासे की उम्मीद जल्द…

पटना(PATNA):नीट की छात्रा की मौत के मामले में जांच तेज हो गई है और विशेष जांच टीम (SIT) की पड़ताल अब पटना से जहानाबाद तक पहुंच चुकी है। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब तक सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जबकि 65 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। 45 से अधिक पुलिसकर्मियों की सात सदस्यीय टीम तकनीकी अनुसंधान और अहम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

जांच के दौरान पुलिस छात्रा की ट्रैवल हिस्ट्री, उसकी गतिविधियों और नींद की दवा के स्रोत की भी बारीकी से पड़ताल कर रही है। SIT ने अब तक की पूरी जांच रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (DGP) को सौंप दी है। रिपोर्ट के साथ पटना, जहानाबाद, हॉस्टल और अस्पताल से जब्त किए गए सभी महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं।

हालांकि, मामले में अब भी फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और एम्स की रिव्यू रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। SIT अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों रिपोर्टों के सामने आते ही छात्रा की मौत की असली वजह स्पष्ट हो जाएगी। जांच टीम के अनुसार, केस अब अपने अंतिम चरण में है।

सूत्रों के मुताबिक, SIT की रिपोर्ट में अब तक की गई जांच, पूछताछ, सामने आए सबूतों और तकनीकी साक्ष्यों का विस्तृत विवरण शामिल है। आज 22 जनवरी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि महीने के अंत तक पुलिस मुख्यालय पूरे मामले के खुलासे को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

गौरतलब है कि छात्रा की मौत को लेकर शुरुआत से ही कई सवाल उठते रहे हैं, जिससे बिहार की राजनीति में भी हलचल मची हुई है। अब जबकि SIT की रिपोर्ट DGP तक पहुंच चुकी है, माना जा रहा है कि इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *