सिंदरी(SINDRI): स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित खनन कोयला परियोजना की एमडीओ कल्याणेश्वरी माइनिंग प्रोजेक्ट के खनन विस्तार के लिए डोंमगढ़ स्थित एफसीआईएल आवासीय कॉलोनी खाली करने के नोटिस के विरोध में एच यू आर एल मटेरियल गेट के विपरीत 32 दिनों से प्रभावित लोगों का धरना जारी है। धरना स्थल में आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए निरसा विधायक अरुप चटर्जी पधारे। उन्होंने एफसीआईएल द्वारा जबरन जमीन कबजाने का विरोध किया। उन्होंने डोमगढ़ बचाव मोर्चा को समर्थन देते हुए विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात कही, साथ ही मैनेजमेंट को यह सुझाव दिया कि जब खाली जमीन पड़ी है तो डोंमगढ़ वासियों को क्यों परेशान किया जा रहा है। धरने में छोटन चटर्जी, दिलीप मिश्रा ,विदेशी सिंह ,शशि शेखर पांडेय, प्रशांत पांडेय, धीरज सिंह ,अनिल सिंह, टिंकू सिंह, गंगा देवी ,ज्योति देवी ,सीमा मंडल, संजू सिंह ,कृष्ण जी ,मनी देवी ,फातिमा खातून, पुष्पा देवी ,बिंदु देवी ,विकाश, रामजन्म मिश्रा,राजशेखर पांडेय, प्रकाश श्रीवास्तव, रोजर्स भाई ,अनिरुद्ध सिंह ,गणेश पासवान सहित कई लोगों उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

