धनबाद(निरसा): अपने पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार निरसा विधानसभा क पूर्व विधायक सह भाकपा माले नेता अरुप चटर्जी ने गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे समाहरणालय पहुंच पर्चा दाखिल कर अपना नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे। नामांकन के बाद उन्होंने मिडिया से कहा की इस बार उनके प्रतिद्वंदी का जमानत जब्त होगा तथा रिकॉर्ड मत से भाकपा माले की जीत होंगी…
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट

