कनिय अभियंता एवं महिला पर्यवेक्षक ने विद्यालयों का सर्वेक्षण किया
निरसा(NIRSA): जिले के निरसा , एग्यारकुंड एवं केलियासोल प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 183 आंगनबाड़ी केंद्रों को अब नजदीक के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा। जिससे कि बच्चों प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
इसे लेकर प्रखंड के कनिय अभियंता शिक्षा विभाग एवं महिला पर्यवेक्षक की टीम तीनों प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के नजदीक के विद्यालयों में स्थानांतरण के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए निरसा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी यानी
/सीडीपीओ/ सविता कुमारी ने बताया कि निरसा, एग्यारकुंड एवं केलियसोल प्रखंड के अंतर्गत कुल 441 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं जिसमें से 183 आंगनबाड़ी केंद्र या तो किराए के भाव में चल रहे हैं या उनका अपना भवन नहीं है। इसलिए उच्च पदाधिकारी के निर्देश पर उन्हें पास के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएंगे ।
NEWSANP के लिए निरसा से मनोज सिंह कि रिपोर्ट

