धनबाद(NIRSA): रैयति जमीन बीसीसीएल को रजिस्ट्री करने के बाद दहिबाड़ी निवासी रामदेव राय पिछले तीन साल से नियोजन को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। मगर उनका कोई सुनने वाला नहीं है। तीन साल पूर्व निर्वर्तमान महाप्रबंधक महेंद्र सिंह दूत ने दो एकड़ तीन डिसमिल जमीन रामदेव राय की किशोरी राय एवं स्वर्गीय चाचा गारू राय द्वारा जमीन रजिस्ट्री किया गया। उस वक्त महाप्रबंधक दूत ने रामदेव राय को आश्वास्त किया था की 90 दिनों के अंदर नियोजन दे दिया जाएगा। मगर उस वादे को तीन साल बीत गए बीसीसीएल द्वारा उनके लगभग आधे जमीन में आउट सोर्सिंग चला कोयला निकाल लिया गया है। इधर रामदेव राय को नियोजन नहीं दिए जाने पर उसकी आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। बीसीसीएल के पदाधिकारीयों के रवैये से परेशान रामदेव ने उत्पादन ठप करने का निर्णय ले लिया है। कहा की इसकी सुचना उपायुक्त धनबाद, भू राजस्व विभाग रांची, अंचलधिकारी कालियासोल, क्षेत्रीय कर्मीक प्रबंधक, पंचेत ओपी, असिस्टेंट कमानडेंट सीवी एरिया को दे दिया है। आर्थिक मार झेल रही रामदेव राय की पत्नी ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की बात कह रही है..
वही इस संबंध में जब बीसीसीएल सीवी एरिया महाप्रबंधक शशि भूषण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं थी। तीन चार दिनों में इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट

