मृत युवती का शव के साथ परिजनों का थाने मे हंगामा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार…
कुलटी(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत लाईनपार इलाके मे स्थित एक कुंवे से दो दिनों से लापता युवती मोनिका मंडल का शव बरामद हुआ है, मोनिका के परिजनों की अगर माने तो मोनिका सोमवार को अहले सुबह करीब तीन बजे अपने घर मे किसी को बिना कुछ बताए निकल गई, मोनिका को घर मे नही देख उसके परिजनों ने कई जगह ढूंढा अपने सगे सम्बन्धियों के घर मे भी जाकर तलाश की पर मोनिका का पता कहीं भी नही चला, मंगालवर शाम को मोनिका का शव इलाके मे ही एक कुंवे से बरामद हुआ, जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने नियामतपुर पुलिस फाड़ी को दी, वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने मोनिका के शव को अपने कब्जे मे लेकर पॉस्मार्टम के लिये भेज दिया, ऐसे मे मोनिका की मौत को लेकर इलाके के लोगों के बिच कई तरह के सवाल उठने लगे की मोनिका ने आत्महत्या की या फिर उसके पीछे कोई राज है जो वह जान नही पा रहे, इसी बिच मोनिका का चप्पल इलाके मे ही स्थित मोनिका की एक दोस्त बुनी बाउरी के घर से पाया गया, जिसको लेकर मोनिका के परिजनों को शक हुआ की मोनिका की मौत को लेकर उसकी दोस्त बुनी जरूर कुछ जानती है, हों सकता है उसकी मौत के पीछे बुनी का हाँथ हो, जिसको लेकर मोनिका के परिजन उसकी दोस्त बुनी के घर मोनिका की मौत को लेकर पूछताछ करने पहुँचे, वह बुनी से यह जानने का प्रयास करने लगे की मोनिका का चप्पल उसके घर कैसे पहुँचा, जबकि वह दो दिनों से लापता थी, जिसके बाद मोनिका का शव भी बोनी के घर के कुछ ही दुरी पर स्थित कुंवे से पाया गया, मोनिका के परिजनों द्वारा उसकी लापता होने से लेकर उसके शव बरामद होने तक से जुड़े कई सवाल किये गए, पर मोनिका की दोस्त बुनी उन सवालों का जवाब देते हुए सिर्फ यही कहती रही की मोनिका उसके घर आई थी और अपना चप्पल छोड़कर कहीं चली गई, कहाँ गई उनको नही पता वह मामले को लेकर कुछ भी नही जानते, इसी बिच इलाके के कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाए की मोनिका का बुनी के एक भाई सुभम बाउरी उर्फ़ पूछा के साथ काफी घनिस्टता थी, वह अक्सर फोन पर एक दूसरे से बात करते थे, एक दूसरे से मिलते भी थे, हो सकता है उनके बिच किसी चीज को लेकर झगड़ा हुआ हो और मामला इतना बिगड़ गया हो की दोनों के बिच हाथपाई हो गई हो और उस हाथपाई मे मोनिका की जान चली गई हो, इसके अलावा इलाके के कुछ लोग सवाल यह भी उठा रहे हैं की मोनिका की उसके परिजनों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुई थी और मोनिका सोमवार भोर बेला घर मे बिना किसी को बताए निकल गई और पहले अपनी दोस्त बुनी के घर पहुँची वहाँ उसकी सुभम से कुछ बात हुई होगी जिसके बाद वह वहाँ से निकलकर कुंवे मे कूदकर आत्महत्या कर ली हो, मोनिका की मौत को लेकर ऐसे कई सवाल हैं जो इलाके के लोगों के बिच चल रहे हैं, इन्ही सवालों के बिच मोनिका के परिजनों ने मोनिका के दोस्त बुनी के घर पहुँच जमकर हंगामा किया, जिस हंगामे को बढ़ता देख मोनिका के भाई सौरभ बाउरी घर से भाग गया, जिसकी सुचना मोनिका के परिजनों ने नियामतपुर पुलिस फाड़ी को दी, जिसके बाद पुलिस ने बुनी के भाई सौरभ बाउरी और रोहन बाउरी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं मोनिका के परिजन मोनिका का शव लेकर नियामतपुर पुलिस फाड़ी पहुँच जमकर हंगामा शुरू कर दिए और मोनिका की हत्या का आरोप उसकी दोस्त बुनी बाउरी, सुभम बाउरी और रोहन बाउरी के ऊपर लगा रहे हैं, साथ ही तीनो को अविलम्ब आरेस्ट कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं, ऐसे मे नियामतपुर पुलिस फाड़ी बुनी के दोनों भाई सुभम और रोहन को गिरफ्तार का उनको थाने लाकर मामले मे पूछताछ कर रही है, जबकि बुनी को पुलिस ने अब भी गिरफ्तार नही किया है और मामले की छानबीन कर रही है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

