धनबाद(DHANBAD): सड़क दुर्घटना में होने वाले गायों की असमय मौत व चिकित्सा सेवा न मिलने जैसी सुविधा प्रदान करने को लेकर आज पवित्रम सेवा परिवार ने नगर निगम के आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि संस्था की मांगों पर विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा। इन विषयों को लेकर निगम गंभीर है। पवित्रम सेवा परिवार के संस्थापक अजय भरतीया ने कहा कि संस्था ने प्रमुख मांग रखा है। शहर में गोचर भूमि होते हुए भी गाय सड़कों पर घूमती है। इसलिए गायों के लिए आश्रय बनाना, आश्रय बनाना जहां उन्हें रखा जा सके साथ ही ऐसे गौ पलकों पर कार्रवाई हो जो उन्हें सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं..
अजय भरतीया ने कहा कि संस्था गौ सेवा पर निरंतर काम कर रही है। जिससे दुर्घटना में मौत हो जाती है। नगर निगम के सहयोग से अब बेहतर काम किया जाएगा। पवित्रम के प्रतिनिधि मण्डल ने धनबाद शहर में कांजी हाउस की व्यवस्था करने, सभी गायो की टैगिंग करने, सडकों पर गाय छोड़ने पर जुर्माना लगाने, सड़कों पर घूम रही गायो को गोशाला अथवा कांजी हाउस भेजने, सडकों की गाय यदि गोशाला जाए तो उसे अनुदान देने की मांग रखा।
इस दौरान संस्थापक अजय भरतीया, किरण सिन्हा, मनोज मिश्रा उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट