नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की जगह पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने मौके पर राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और ज़मीनी हालात की जानकारी ली।
मंत्री ने DGCA, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), एयर इंडिया, एनडीआरएफ, और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर राहत प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
सरकार की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और हर विभाग को अलर्ट पर रखा गया है ताकि हालात को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाया जा सके।
NEWSANP के लिए अहमदाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

