धनबाद(SINDRI): नववर्ष के शुभ अवसर पर हर साल दिनांक – 01 जनवरी 2026 को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के प्रांगण में तीन कुण्डीय हवन – यज्ञ किया गया। गायत्री परिवार एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाईयों, बहनों एवं बच्चों ने हवन यज्ञ पूजा में शामिल हुए। गायत्री हवन महायज्ञ पांच पालियों में संपन्न हुआ, पंडित जी ने मंत्रोच्चारण कर कलश स्थापना पूजा अर्चना कर पूजा सम्पन्न किया। संध्या पांच बजे से दीप प्रज्ज्वलित कर दीप यज्ञ कार्यक्रम पूजा अर्चना संस्कार भी संपन्न कराएं गए। मौके पर सैकड़ों परिजनों ने हवन- यज्ञ एवं महाआरती में भाग लिया। बहनों द्वारा भजन कीर्तन किया गया, और देव सत्ता के अनुगामी बनने हेतु कृत संकल्पित हुए , पंडित जी ने यज्ञशाला में यज्ञ के दौरान परिजनों को बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आगामी 2026 में दिव्य अखंड ज्योति की स्वर्ण जयंती वर्ष एवं परम वन्दनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आप सभी परिवार के श्रद्धालु भाई बहनों बेटियों से प्राथना है कि तन-मन से धार्मिक आयोजन में शामिल हो, हर दिन की गायत्री मंत्र जाप से नई उर्जा मिलती है। साथ ही पूज्य गुरुदेव, माता भगवती, मां गायत्री से प्राथना किया कि सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि एवं सफलता का संचार हो। गायत्री मंत्र जाप से नई उर्जा मिलती है। जो हमारे जीवन को अच्छा कार्य , अच्छी विचार तथा उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है। इसके साथ ही शांति जल की वर्षा, पूर्णाहुति कर पूजा सम्पन्न हुआ। सभी परिजन महाप्रसाद भोग ग्रहण किये।
वहीं नव वर्ष के अवसर पर सुबह से सिंदरी के विभिन्न मंदिरों शहरपुरा शिव मंदिर, रांगामाटी जय माता दी मंदिर, मीरा मोहन धाम मंदिर,ताल ताला मंदिर, चासनाला मां कलयाणेवरी मंदिर, के अलावा विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

