धनबाद(DHANBAD):नववर्ष 2026 की शुरुआत करुणा और सामाजिक सरोकार के संदेश के साथ करते हुए, एचयूआरएल (HURL) की सिंदरी, बरौनी और गोरखपुर इकाइयों ने मिलकर प्रभावशाली CARE पहलों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों तक सेवा, सहयोग और आशा का संदेश पहुँचाया।
एचयूआरएल सिंदरी में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, रगामाटी में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए गए, स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित जानकारी साझा की गई तथा ड्राइंग किट और जलपान सामग्री का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सपने देखने, सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।
मरीजों के बीच ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण किया गया। इस मानवीय प्रयास के माध्यम से एचयूआरएल ने जनस्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सश ने समाज के सबसे संवेदनशील वर्गों तक पहुँच बनाते हुए दृष्टिबाधित व्यक्तियों, बौद्धिक रूप से दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करने वाले संस्थानों में कंबल एवं आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस पहल ने न केवल ठंड से राहत दी, बल्कि सम्मान, आत्मीयता और भरोसे का भाव भी जगाया।
नववर्ष के पहले ही दिन किए गए ये संवेदनशील और सराहनीय प्रयास एचयूआरएल के CARE मूल्यों तथा समावेशी विकास, सहानुभूति और सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को सुंदर रूप से प्रतिबिंबित करते हैं। ये पहलें यह संदेश देती हैं कि नए साल की शुरुआत उद्देश्य और मानवता के साथ की जाए।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

