धनबाद (DHANBAD): नया बाजार निवासी 62 वर्षीय अरशद आलम उर्फ बाबला को उसके घर के पास अपराधियों ने गोली मार दी. एक गोली सिर की हड्डी को नुकसान पहुंचा कर निकल गयी, जबकि दो गोली पीठ में लगी. बाबला गोली लगने के बाद जमीन पर गिर पड़ा. उसे तुरंत जोड़ाफाटक के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने एसजेएस अस्पताल भेज दिया. देर रात डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पीठ में फंसी दोनों गोलियां निकाल दीं. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है..
डॉक्टरों के अनुसार, अगले 72 घंटे बाबला के लिए महत्वपूर्ण है. सूचना मिलते ही बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम मौके पर पहुंचे. छानबीन में घटनास्थल से एक पिस्टल और तीन खोखा मिला. बताते चलें कि 80 के दशक में धनबाद में बाबला की तूती बोलती थी. गैंगस्टर फहीम खान एंड फैमिली से अदावत के बाद वह चर्चा में आया था. बाबला पर 1983 में गैंगस्टर फहीम खान के पिता शफी खान की हत्या का आरोप लगा था. वह पिछले कई दशक से जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है…..
बिल्डर सलीम का नाम आ रहा सामने
लोगों ने बताया कि बाबला के घर से सटे एक अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चल रहा है. उसमें उसकी जमीन भी गयी है. इसको लेकर पिछले कई माह से विवाद चल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी विवाद में सलीम नामक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया होगा, पुलिस सलीम की तलाश कर रही है. सलीम बिल्डर है..
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट