धनबाद(NIRSA) : आकलेश यादव नेता जी की समाजवादी पार्टी के निरसा विधानसभा के उम्मीदवार निरसा के पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय यादव होंगे शुक्रवार की दोपहर निरसा स्थित एक धर्मशाला में प्रेसवार्ता किया गया। जानकारी देते हुए यादव ने कहा की आखिर क्यों सपा के टिकट पर उनको निरसा विधानसभा की चुनाव लड़ने का मन बनाया। कहा की निरसा में युवाओं की स्थिति काफी ख़राब है। रोजगार नहीं होने के कारण पालायन करना पड़ रहा है। बाहर जाकर उन्हें उचित रोजगार भी नहीं मिलता। अगर वे चुनाव जीतते है तो उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि निरसा के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार मुहैया कराना ताकि निरसा से युवाओं को पलायन ना करना पड़े इसके अलावा बिजली व पानी भी प्रमुखता होगी। कहा की वे चुनाव युवाओं के बल पर विजयी होंगे। उनका चुनाव चिन्ह साईकिल छाप होगा। प्रेसवार्ता के दौरान काफी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…