
गंगा उत्सव के तहत उपायुक्त ने दिलाई स्वच्छता की शपथ..जल संरक्षण, जल संचयन तथा जल स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य – उपायुक्त

धनबाद(DHANBAD):राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे योजना को लेकर गंगा उत्सव का आयोजन बेकारबांध राजेंद्र सरोवर में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति श्री आदित्य रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दीप जलाकर गंगा आरती की और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिला गंगा समिति और धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित गंगा आरती को लेकर राजेंद्र सरोवर की भव्य सज्जा की गयी थी। कार्यक्रम में धनबाद शहरी क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उसकी घटक नदियों और जलाशयों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा दामोदर नदी को भी गंदा नहीं होने देना है और इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के स्तर से भी काफ़ी प्रयास हो रहे हैं।
इस गंगा आरती के आयोजन में रंगोली चित्रण, दीया प्रज्वलन, भजन-कीर्तन एवं गंगा आरती का कार्यक्रम हुआ। जिसमे हिस्सा लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

