धनबाद: जिला प्रशासन ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। डीसी ने बुधवार को बैठक की और तैयारियों में तेजी लाने का निर्देश दिया। पिछड़ा तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के वोटरों की वास्तविक संख्या भी जिला प्रशासन हासिल करेगा।
इसके लिए डीसी माधवी मिश्रा ने हर वार्ड के लिए प्रगणक की तैनाती करने का निर्देश दिया है। पिछड़े वर्ग की राजनीतिक स्थिति का भी आकलन किया जाएगा।
जनरल सीटों पर विजयी ओबीसी उम्मीदवारों की तैयारी होगी सूची
बैठक में निर्देश दिया गया कि धनबाद नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद के पिछले दो चुनावों में जनरल (अनारक्षित) सीटों पर पिछड़ा तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विजयी उम्मीदवारों की सूची भी तैयार होगी। इसके लिए विशेष प्रपत्र तैयार किया गया है। इसी प्रपत्रों में 31 दिसंबर तक पूरी जानकारी तैयार करने को कहा गया है।
डोर-टू-डोर होगा सर्वे
पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों की सूची तैयार करने तथा अन्य जानकारियों के लिए डोर-टू-सर्वे होगा। प्रगणक घर-घर जाकर गणना करेंगे। बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सभी अंचल के अंचल अधिकारी मौजूद थे।