रांची(RANCHI) : नगर निगम के कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है. इससे नगर निगम के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ होल्डिंग टैक्स से संबंधित काम नही हो पा रहा है. इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन लोग अपने काम के सिलसिले निगम कार्यालय पहुंच तो रहे हैं लेकिन कर्मियों के हड़ताल में होने की वजह से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.
मांगों पर नहीं किया गया विचार तो जारी रहेगा हड़ताल
वहीं, दूसरी तरफ हड़ताल कर रहे कर्मियों का कहना है कि उनकी मांग पर सुनवाई नहीं होने की वजह से उनके पास कोई रास्ता बचा नहीं है. उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी. कर्मियों का आरोप है कि नगर निगम और राज्य सरकार उनकी मांग को लेकर गंभीर नहीं है.
साफ-सफाई पर ज्यादा असर नहीं
दूसरी राजधानी तरफ राजधानी रांची में साफ सफाई का जिम्मा नगर निगम के दैनिक कर्मियों के भरोसे है, इसलिए हड़ताल की वजह से साफ-सफाई पर कोई खासा असर नहीं पड़ रहा है. सफाई कर्मी कचरा डंपिंग यार्ड में आकर हमेशा की तरह काम कर रहे हैं. हालांकि कई मोहल्लों में कचरे का उठाव नहीं हुआ है, जिससे जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही है.
क्या है मांग
1. नगर निगम कर्मचारियों की मांग है कि सरकार सातवें वेतनमान की बकाया अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान दुर्गा पूजा से पहले किया जाए.
2. अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ व तृतीय वर्ग में नियुक्ति की जाए
3. मृत नगर निगम के कर्मियों के आश्रितों को पारिवारिक पेंशन का भुगतान हो
4. एमएसपी और एसीपी का लाभ सभी कर्मियों को दिया जाए.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट