नई दिल्ली की आबो हवा हुई ख़राब..NCR में वायु प्रदूषण बढ़ा…

नई दिल्ली की आबो हवा हुई ख़राब..NCR में वायु प्रदूषण बढ़ा…

नई दिल्ली(NEW DELHI): ठंड की आहट के बीच दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लगभग सभी जगह एक्यूआई बढ़ने लगा है। जहां कहीं ‘मध्यम’ है, वहां भी यह ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचने वाला है।

हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी हो जाने और न्यूनतम पारे में गिरावट का असर भी साफ नजर आ रहा है। दीवाली से पहले ही दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता रेड जोन में पहुंचने के स्पष्ट संकेत सामने आ गए हैं।

सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 189 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा, लेकिन 10 इलाकों का एक्यूआई 200 से ऊपर ‘खराब’ श्रेणी में जा पहुंचा। आनंद विहार में तो यह 300 से भी ऊपर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

सीपीसीबी की ओर से जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार एनसीआर के शहरों में भी सोमवार को फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 117, गाजियाबाद का इंडेक्स 204, ग्रेटर नोएडा का 180, गुरुग्राम का 191 और नोएडा का एयर इंडेक्स 198 दर्ज किया गया। गाजियाबाद का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच चुका है जबकि बाकी जगह भी इसी श्रेणी में पहुंचने को अग्रसर है।

सीएक्यूएम सूत्रों के मुताबिक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) की उप समिति अगले एक दो दिन में ही बैठक कर सकती है। इस बैठक में ग्रेप का पहला चरण लागू करने की घोषणा की जा सकती है। इसके तहत स्थानीय निकायों को धूल की रोकथाम के लिए नियमित रूप से कूड़ा उठाने, सड़कों की नियमित रूप से मशीन से सफाई करने और पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया जाएगा।

NEWSANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *