झरिया(JHARIA): विजयादशमी का त्योहार दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बुराई के प्रतीक रावण का पुतला देश भर में जलाया जाता है. झरिया के पाथरडीह मोहन बाजार मैदान में 40 फीट का रावण दहण किया गया.
यंग एसोशिएशन की ओर से यह कार्यक्रम 40 वर्षों से होते आ रहा है. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. मंच पर पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे. पुतले के सामने जमकर आतिशबाजी की गई. रावण वध देखने आए श्रद्धालुओं ने जमकर श्रीराम का जयघोष किया. बच्चे रावण वध देखकर काफी उत्साहित थे. बड़ी संख्या में महिलाएं भी रावण वध देखने पहुंची थीं.
रावण वध से पहेल शोभा यात्रा निकाली गयी. रावण वध की शोभायात्रा पाथरडीह बाजार, मोहन बाजार से होते हुए पाथरडीह मैदान पहुंची. इससे पहले राम की सेना और रावण की सेना के बीच युद्ध भी हुआ. जिसमें रावण की सेना की हार हुई. इसके बाद उनके पुतले का दहन किया गया. शांतिपीरण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ. यंग एसोशिएशन की ओर से जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया.रागिनी सिंह ने कहा कि रावण का पुतला दहन करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि हम अपने जीवन से असत्य, अधर्म और अन्याय को दूर करें और सत्य, धर्म और न्याय की राह पर चलें। यह परंपरा हमें रामायण की कहानी की याद दिलाती है, जहां भगवान राम ने रावण को हराकर सत्य और धर्म की जीत की थी.
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट