धातविकी अभियांत्रण विभाग ने धात्विका 25’ के पहले दिन का भव्य उद्घाटन किया…

धातविकी अभियांत्रण विभाग ने धात्विका 25’ के पहले दिन का भव्य उद्घाटन किया…

सिंदरी(SINDRI):सिंदरी के धातविकी अभियांत्रण विभाग ने अपने वार्षिक विभागीय महोत्सव धात्विका 25’ के दसवें संस्करण का उद्घाटन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया। इस वर्ष की थीम “भविष्य के धातु” विभाग की नवाचार, स्थायित्व और धातविज्ञान के क्षेत्र में प्रगति की दूरदृष्टि को दर्शाती है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर-इन-चार्ज, धात्विका, प्रो. कीर्ति माधवी द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत कर के की गई, जिससे दिनभर के कार्यक्रमों के लिए उत्साही वातावरण बना। इसके बाद डॉ. बी. एन. रॉय (डीन, छात्र कल्याण), डॉ. आर. के. वर्मा (जनरल वार्डन), डॉ. घनश्याम (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी एवं अध्यक्ष, सीडीसी) तथा डॉ. पंकज राय (माननीय निदेशक, बिट सिंदरी) द्वारा प्रेरणादायक वक्तव्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की मुख्य अतिथि डॉ. एम. पी. रॉय, प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर, AcSIR, सीएसआईआर – सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (CIMFR) ने। उन्होंने खनन, सीएसआईआर की भूमिका और समकालीन औद्योगिक अनुसंधान पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया, जो इस वर्ष की थीम “भविष्य के धातु” से पूर्णतः मेल खाता था। उनके विचारों ने विद्यार्थियों एवं संकाय को गहराई से प्रभावित किया।

विशिष्ट वक्ता डॉ. मीनाक्षी सभरवाल, चीफ क्वालिटी एंड बिज़नेस एक्सीलेंस ऑफिसर, वेदांता ईएसएल, ने अपने समृद्ध अनुभवों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने विकास में स्थायित्व और संसाधनों के इष्टतम उपयोग के महत्व को रेखांकित किया, जो थीम की मूल भावना के साथ गहराई से जुड़ा हुआ था।

औपचारिक सत्र का समापन प्रो. मोहम्मद इज़हार हुसैन द्वारा प्रस्तुत हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

दिनभर में विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें विशेषज्ञ वार्ता, स्थनं (ग्रुप डिस्कशन), अवसर, आरंभ तथा मेटल-ओ-ग्राफी प्रमुख रहे। इन सभी ने “भविष्य के धातु” की थीम के अंतर्गत प्रतिभा, ज्ञान और टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन किया।

डॉ. ए. के. रजक, विभागाध्यक्ष के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को विभाग के सभी संकाय सदस्यों — डॉ. बी. एन. रॉय, डॉ. संग्राम हेम्ब्रम, डॉ. नंद किशोर, प्रो. मोहम्मद इज़हार हुसैन, डॉ. सुमित शर्मा, प्रो. कीर्ति माधवी, प्रो. बबलू दास और प्रो. मोनिका गौतम — के अपार सहयोग एवं समन्वय से भव्य सफलता प्राप्त हुई।

NEWSANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *