जामताड़ा(JAMTADA): (30 जुलाई 2025)जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत धरमपुर गांव में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो मासूम जुड़वां बच्चों की डोभा (तालाब) में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पीड़ित परिवार से मिलने धरमपुर पहुँचे। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया और सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
डॉ. अंसारी ने मौके पर कहा,
“जैसे ही मुझे इस दुखद घटना की जानकारी मिली, मैं तुरंत यहां आया। यह पीड़ा शब्दों से परे है। इस असहनीय क्षति में हम परिजनों के साथ खड़े हैं। सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता एक छोटा-सा सहारा अवश्य देगी, पर बच्चों की क्षति की भरपाई असंभव है।”
उन्होंने आगे कहा कि
“संवेदनशीलता और तत्परता ही मेरी पहचान है। ऐसे हर दुखद मौके पर मैं खुद उपस्थित होकर यह भरोसा दिलाता हूँ कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।”
मंत्री के आगमन से परिजनों को मनोबल मिला और गांववासियों ने उनकी तत्परता की सराहना की। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है। प्रशासन ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कानूनी औपचारिकताओं की प्रक्रिया पूरी की।
स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गांवों में जलस्रोतों के सुरक्षित घेरे और चेतावनी संकेतक सुनिश्चित किए जाएं।
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट

