झरिया(JHARIA)| झरिया थाना अंतर्गत होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने झरिया क्षेत्र मे बनाए गए दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण मंगलवार को किया।
इस दौरान धनबाद ग्रामीण एसपी, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम व झरिया थाना इंस्पेक्टर शशीरंजन कुमार थे। SSP ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से पूजा आयोजन एवं प्रतिमा विसर्जन की जानकारी लिया।उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकाल स्थिति में तैनात पुलिसकर्मियों को कोई भी सूचना तुरंत दें।
पंडाल में CCTV कैमरा जरूर लगाए।वही उन्होंने मेला स्थल में श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए।
News A N P के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट
