धनबाद (DHANBAD): कतरास, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के चुनाव के बागडोर संभाले पप्पू दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो वायरल में धनबाद के सांसद ठुल्लू महतो के साथ गुफ्तगू हो रही है ,जिसमें आशंका जताया जा रहा था कि ढुल्लू महतो अपने भाई बाघमारा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के लिए गुफ्तगू कर रहे हैं, लेकिन इस वीडियो वायरल पर पप्पू दुबे ने भट्टमुरना मोड़ स्थित निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि कतरास क्षेत्र में भू धंसान की घटना घटी थी, इस घटना में हम और धनबाद सांसद पहुंचे थे ,जहां पीड़ित को आश्वासन दिया जा रहा था, इसी क्रम में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया , जो इस चुनावी संग्राम में मैं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के साथ है व रहेंगे , जनता से अपील किया के इस चुनावी मिशन में लगे रहे ,जीत निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के होने जा रहा है, जिसके कारण कुछ पार्टी के गलत कार्यकर्ता दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं ,इसे विचलित होने की जरूरत नहीं है ..
मामू भगीना को हराने का काम बाघमारा की जनता करेगी।मौके प्रेस वार्ता में पप्पू दुबे,प्रदीप उपाध्याय ,हंजल विन हक, दीपक सिंह ,डब्लू महथा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे..
NEWS ANP के लिए बाघमारा ब्यूरो के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

