धनबाद MLA सह सचेतक राज सिन्हा द्वारा क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निराकरण हेतु की गई पहल…

धनबाद MLA सह सचेतक राज सिन्हा द्वारा क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निराकरण हेतु की गई पहल…

धनबाद(DHANBAD):धनबाद विधायक सह बीजेपी सचेतक राज सिन्हा ने आज पी.बी. क्षेत्र अंतर्गत पुटकी में क्षेत्रीय महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार मित्तल से भेंट की। इस अवसर पर क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न मूलभूत समस्याओं—जैसे जलापूर्ति, सड़क मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, तथा स्थानीय निवासियों के नियोजन से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

विधायक सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों के समक्ष निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं:

  1. जल आपूर्ति व्यवस्था का सुधार
    पुटकी पीट से श्रीनगर कॉलोनी तक पाइपलाइन के माध्यम से पीट वाटर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही ऊपर धौड़ा जल संचिका में भी 6/4 इंच पाइप से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए।
  2. आवासीय कॉलोनियों का पुनरुद्धार
    पुटकी ए टाइप श्रमिक कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी एवं दुर्गा मंदिर स्टाफ कॉलोनी के जर्जर आवासों और शौचालयों की मरम्मत कराई जाए। साथ ही नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
  3. धार्मिक स्थलों का संरक्षण व सौंदर्यीकरण
    10/12 पीठ के पास स्थित बजरंगबली मंदिर और बरारी कोल प्लांट के समीप स्थित शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
  4. विद्युत व्यवस्था में सुधार
    बरारी कोल प्लांट के ट्रांसफार्मर रूम में वर्षों से खराब पड़े स्विच को तत्काल बदला जाए ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
  5. स्थानीय विकास कार्य
    केंदुआ डी हिंदी भवन के निकट दुर्गा मंदिर की चारदीवारी और नाली निर्माण कराया जाए। साथ ही पुटकी प्रेम नगर के समीप स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण सीएसआर मद से कराया जाए।
  6. नियोजन एवं पेंशन संबंधित प्रकरण

दिवंगत कर्मचारी गंगिया देवी की आश्रिता पुत्रवधू सोनी देवी के नियोजन से संबंधित संचिका को कोयलानगर मुख्यालय शीघ्र भेजा जाए।

सेवा-निवृत्त कर्मचारी रामकृपाल कुर्मी की ग्रेच्युटी राशि का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।

इस बैठक में महाप्रबंधक मित्तल,उपमहाप्रबंधक आरके शर्मा सहित अन्य अधिकारी अमित बेग द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी बिंदुओं पर यथासंभव त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए गए।

विधायक राज सिन्हा ने कहा,
“जनहित के मुद्दों पर कोई भी कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है।”

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें हीरालाल पासी, महेंद्र प्रसाद, राहुल बनर्जी, मनोज पासवान, राजेश गुप्ता, परमेश्वर महतो, रंजय सिंह, सदानंद बर्नवाल, शिवनंदन पासवान एवं उदय कुमार यादव प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *