धनबाद(DHANBAD) : आईआईटी-आईएसएम में ‘हैकफेस्ट 25’ शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इस दौरान संस्थान के विद्यार्थी कमरे में 36 घंटे तक बंद होकर समस्याओं का तकनीकी हल ढूंढेंगे. वे मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, साइबर सिक्योरिटी व इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग कर समस्याओं का हल ढूंढेंगे. यह आयोजन संस्थान के नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआई) द्वारा किया जा रहा है. हैकफेस्ट में भाग लेने के लिए अब तक 100 से अधिक टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हैकथॉन का उद्देश्य छात्रों को एक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है, जहां वे टीमवर्क, नवाचार और उद्यमशीलता के कौशल को निखार सकें. इसका समापन रविवार को होगा.
हैकथॉन के लिए छात्रों को विभिन्न कंपनियों की ओर से 11 तकनीकी चुनौतियां दी जाएंगी. प्रतिभागियों को 24 घंटे तकनीकी सहायता व मेंटरशिप दी जाएगी. इससे उनकी तकनीकी दक्षता तो बढ़ेगी ही, उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

