धनबाद(DHANBAD): धनबाद स्टेशन क्षेत्र में कल रात ग्यारह वर्षीय एक बच्चे की पहले पिटाई हुई थी तथा बाद में ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या की कोशिश हुई थी. बच्चे का इलाज snmmch में चल रहा है.
आज सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने अस्पताल पहुँचकर बच्चे से मुलाक़ात की. उन्होंने बालक के मामा एवं अन्य से भी बातचीत की.बच्चे फ़िलहाल कुछ बोल नहीं पा रहा है लेकिन इशारों में उसने बताया कि प्लेटफार्म नंबर सात में नशा करनेवाले दो बच्चों ने पहले उसकी पिटाई की फिर गले में ब्लेड चलाया. बच्चे के पिता हरियाणा के गुड़गाँव में काम करता है.
बच्चा अपने मामा और मौसी के पास रमज़ान मंज़िल , नया बाज़ार में रहता है. बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है. उसका एक साथी उसे स्टेशन इलाक़े में ले गया था.उल्लेखनीय है प्लेटफार्म नंबर सात अड्डा बना हुआ है. अब तक वहाँ से नशे के शिकार एवं अन्य मामलों में दर्जनों बच्चे रेस्क्यू हुए हैं.
सीडब्लूसी अध्यक्ष ने रेलवे प्रबंधन से आग्रह किया है प्लेटफार्म नंबर सात में संयुक्त अभियान चलाकर बच्चों को मुक्त कराना ज़रूरी है.चाइल्ड हेल्प लाइन की समन्वयक स्मिता कुमारी , पूनम कुमारी, डीएलएसए से चंदन कुमार, डीसीपीयू से मदन मोहन समेत अन्य इस अवसर पर मौजूद थे..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट